कानपुर- पार्टी के लिए खड़े रहने वाला , हमारा भाई शोहैब खान आज हमारे बीच नहीं रहा । दो पक्षों के विवाद में सुलह के प्रयास के लिए गए शोहैब की गोली मार कर हत्या कर दी गयी । पार्टी के इस सिपाही को अश्रुपुरित श्रधांजिलि । भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था की दिन दहाड़े धज्जियाँ उड़ा दी गयी ।
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त करिश्मा