*_कांग्रेसी युवा नेता शोएब खान की गोली मारकर की गयी हत्त्या..._*
*_कानपुर_* _मे चकेरी थाना छेत्र के ग्रेटर कैलाश नगर में अज्ञात हमलावरों ने कांग्रेसी युवा नेता शोएब खान को मारी गोली गोली लगते ही युवा नेता शोएब खान की हालत हुई गंभीर जिन्हें नजदीकी अस्पताल मे कराया गया भर्ती जहाँ से उन्हें हैलेट अस्पताल किया गया रेफर जहाँ डॉक्टरों ने शोएब खान को किया मृत घोषित मौत की खबर सुनते परिजनो का रो-रो कर हुआ बुरा हाल_
_हत्त्या की सूचना से इलाके मे मचा हड़कम्प सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच मे जुटी_तथा सूत्रो द्वारा ज्ञात हो रहा है कि आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर नही ।