बारातियों से भरी हुई बस पलटने से


कानपुर नगर, कल्याणपुर के पनकी रोड परशुक्रवार तड़के बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन सड़क के किनारे फास्ट फूड की दुकानों को तोड़ते हुए पलट गई बस पलटने से करीब डेढ़ दर्जन बाराती घायल हो गए घटना के बाद बस चालक भाग निकला। बताया जाता है कि कन्नौज के छिबरामऊ निवासी विनोद कुमार की बरात बस से गुरुवार शाम कल्याणपुर शिवली रोड स्थित एक गेस्ट हाउस आई थी विवाह समारोह में शामिल होने के बाद बस से बराती वापस कन्नौज जा रहे थे देर रात करीब 3:00 बजे तेज रफ्तार में चल रही बस का पहिया गायत्री मंदिर के पास गड्ढे में गया और उसके बाद चालक उस पर अनियंत्रित अपना नियंत्रण खो बैठा।
 *बस* *के* *पलटते* *ही* *मची* *चीख* - *पुकार*।
इसके बाद तेज रफ्तार बस सड़क किनारे फास्ट फूड की दुकानों को तोड़ते हुए पलट गई बात बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई तेज आवाज सुनकर गहरी नींद में सो रहे आसपास के लोग भी जाग गए इस हादसे में मदनलाल,सत्येंद्र, अमित ,भैया लाल, प्रशांत ,अनिल ,राजेंद्र ,व अनिकेत समेत 15 बराती घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने सूचना पर पहुंची पुलिस।
इस हादसे के बाद मौके से बस चालक भाग निकला यहां के रहने वाले कुछ लोगों ने सूचना कल्याणपुर पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद घायलों को पास के एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की छुट्टी दे दी गई है वहीं इस हादसे को लेकर लोगों में आक्रोश भी दिखा कल्याणपुर के रहने वाले भाजपा नेता अशोक सिंह दद्दा का कहना है कि पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण में लगातार लापरवाही बरत रहा है गड्ढों की वजह से लगातार हादसों का भय बना रहता है।
कल्याणपुर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार पांडे ने बताया कि सभी को घायलों को मामूली चोटें आई थी जो प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गए बस को कब्जे में लेकर चालक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।