कांग्रेस कमेटी द्वारा कार्यकर्ता समागम का आयोजन किया गया

*कानपुर नगर ग्रामीण काँग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कल्यानपुर विधानसभा के बेनाझाबर वार्ड 10 में कार्यकर्ता समागम कार्यक्रम दिनाँक 08-12-2019 को*


==========================


*कानपुर नगर ग्रामीण काँग्रेस कमेटी के तत्वाधान में दिनाँक 08-12-2019 दिन --रविवार को कल्यानपुर विधानसभा के अंतर्गत बेनाझाबर वार्ड 10 में संगठन को गतिशील बनाने के हेतु "कार्यकर्ता समागम कार्यक्रम " वार्ड में आयोजित किया जा रहा है अतः समस्त कानपुर नगर ग्रामीण काँग्रेस कमेटी के सम्मानित  सभी वरिष्ठ काँग्रेसजन  कार्यक्रम में पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनाया ।कार्यक्रम आयोजक विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि आज देश की हालत बद से बत्तर है बेरोजगारी चरम सीमा पर है कल कारखाने बन्द देश आज मन्दी से गुजर रहा है। मुख्य अतिथि राजीव द्विवेदी ,तुफैल अहमद ,राजकुमार सोनी ओम तिवारी एवं सैकड़ों समर्थकों ने कार्यक्रम को सफल कर वचन एवं आशीर्वाद दिया