बाघराय थाना क्षेत्र के ग्रामसभा भाव के लोहियन का भटपुरवा भाव बाघराय मार्ग पर स्थित रोड के किनारे बीती रात में आग लगने के कारण से एक गरीब परिवार कर रोजी रोटी का सहारा छिन गया। लोहियन भट्टपुरवा ग्राम मे आज बीती रात मे करीब 2:00 बजे के लगभग शिवम शर्मा पुत्र कैलाश चंद शर्मा की किराना के स्टोर दुकान ओम शांति जनरल स्टोर के नाम से भाव बाघराय मार्ग रोड के किनारे स्थित दुकान मे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने के कारण दुकान मे मौजूद लगभग 25 हजार के किराना के सामान व दुकान जलकर स्वाहा हो गयी। दुकान जलने की सूचना पर हल्का लेखपाल व ग्राम प्रधान राजेश यादव समेत तमाम ग्रामीणो ने पहुंचकर दुकानदार को ढांढस बंधाया। हल्का लेखपाल ने मौजूदा ग्रामीणों को बताया कि नुकसान का आकलन करके रिपोर्ट तहसील को भेज दी जाएगी जो हो सकेगा मुआवजे के रूप में पीड़ित दुकानदार को दिलाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। आग लगने का सही कारण का पता नहीं चल सका दुकानदार के मुताबिक उसके विरोधियों द्वारा भी आग लगाई जा सकती है।
आग ने छीना गरीब दुकानदार का रोजी रोटी का सहारा