कोरोना डर: कानपुर होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनें 31 मार्च तक निरस्त
कानपुर में कोरोना वायरस के दूसरे चरण के संक्रमण से बचने के लिए रेलवे ने देश भर में 300 ट्रेनों को निरस्त किया है। इनमें कानपुर होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनें भी शामिल हैं। यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से और भीड़ भाड़ से संक्रमण फैलने के डर से एहतियातन कदम उठाए गए हैं। इससे लोग एकजुट नहीं होंगे।
रेलवे ने भुवनेश्वर नई दिल्ली दूरंतो (12281/12282) 20 से 31 मार्च तक निरस्त की है। लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस (12419/12420) 20 से 31 मार्च, गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस (12571/12572 और 12595/12596) 20 से 30 मार्च तक, कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस (15705/15706), डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल (15955/15956) 20 से 31 मार्च तक निरस्त की गई हैं।
कानपुर-काचीगुडा एक्सप्रेस को 26 मार्च और वापसी वाली 27 मार्च को निरस्त रहेगी। मार्च तक कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस और महाकाल एक्सप्रेेस को आईआरसीटीसी पहले ही निरस्त कर चुका है।
कोरोना वायरस के खौफ से यात्री कम हो रहे हैं। बताते चलें कि वाराणसी से इंदौर तक चलने वाली महाकाल एक्सप्रेस (82401,82402,82403,82404) को 19 मार्च से एक अप्रैल तक निरस्त कर दिया गया है।