कानपुर-- (दानाखोरी) क्षेत्र में दैनिक कार्य जीवन यापन करने वाले पटरी दुकानदार / वेंडर्स/ रिक्शा/ इक्का/ तांगा /-चालक , दैनिक दिहाड़ी मजदूर / मंडियों में पल्लेदारी करने वाले /ठेलिया चलाने वाले/ अन्य दैनिक कार्य करने वाले व्यक्तियों को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा ₹1000/-(एक हजार रूपयों)की आर्थिक मदद उनके बैंक खातों में पहुंचा दी जाएगी। इसके लिए फार्म भरकर निम्न दस्तावेज साथ में लगाने हैं। 01-आधार कार्ड की फोटो कॉपी। 02-बैंक पासबुक की फोटोकापी 03-राशन कार्ड की फोटो कॉपी । समय प्रातः 8:00 से 10:00 बजे तक आवश्यक कागजात के साथ पार्षद गुरू नारायन गुप्ता जी के निवास 66/24 हूलागंज रोड पर आकर अपना फार्म भरे व सत्यापित करवाये फार्म जमा करवाने की सुविधा भी यही से मिल जायेगी ।
आवश्यक सूचना समस्तजनो को