इंसान सोशल डिस्टेंस नही माने जानवरो ने माना

कानपुर - कभी-कभी देखने को मिल जाता है कि इन्सान से अच्छे व समझदार जानवर होते है कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया भयभीत दिख रही है देश के हालात मानव जाति को इस महामारी से बचाने के लिए तरह-तरह की अनेको सावधानिया बताई जा रही है लेकिन उसने से कुछ लोग हवा हवाई बातो को समझते है लोगो को एक जगह इकट्ठा न होना एक मीटर की दूरी बनाए रखने की निर्देश प्रशासन की तरफ से दिया गया लेकिन वह  पालन नही करता उससे अच्छे वह बेजवान जानवर इस महामारी मे सावधानी का परिचय दे रहे है