कानपुर नगर आयुक्त की अपील

नगर आयुक्त  ने समस्त नगरवासियों से अपील की  हैं कि  जो भी नगरवासी दैनिक जीवन यापन करते हो  वह अपना फॉर्म  ज़ोनल कार्यालय   मे जमा करते  हुए अपनी सूचना शासन  को प्रेषित करा सकते  है  परंतु वे किसी प्रकार की भीड़ ज़ोनल कार्यालय  मेंन लगाएं न ही इस आवेदन पत्र हेतु
किसी को  धन की उगाही करने दें। आवेदन पत्र पूरी तरह निशुल्क हैं । नगर आयुक्त ने यह भी अपील की है कि आज se नया मोबाइल नं0 8429525829 पर whatsapp  चालू 
किया जा रहा है,  जिसमें आवेदनकर्ता अपना फोटो,  बैंक पासबुक की  फ़ोटो , बैंक खाता संख्या, आई0एफ0सी0 कोड, आधार कार्ड , राशन कार्ड की फोटों के  साथ अपना 
सम्पूर्ण विवरण सहित प्रर्थना पत्र  के  साथ  whatsapp पर आवेदन कर सकता है, जिसे नगर निगम कर्मी  स्वं फार्म भरकर सम्बन्धित  के  खाते  में रू0 1,000/- आंतरित कराना सुनिश्चित करायेंगे। इस  मुख्य उदेश्य  फार्म की काला बाजारी न हो।