*कानपुर ब्रेकिंग-*
सिटी में 144 लागू।
कनिका कपूर के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद कानपुर में अब तक 53 लोगो के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं। स्वरूप नगर में कॉन्कर्ड अपार्टमेंट को सेनेटाइज और लॉक डाउन किया गया।
कनिका के मामा जोकि मर्चेन्ट चैम्बर के प्रेजिडेंट है उनका सैंपल भी लिया है और आइसोलेट किया है।वह मर्चेन्ट चैम्बर में हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में मौजूद थे।
विदेश से आये 773 लोगों को चेक किया गया है।168 लोग आइसोलेशन से बाहर आ गए है
1 मरीज को आज डिस्चार्ज कर दिया है।.....