सफाई कर्मचारियों को बिना माक्स और सेनेटाइजर दिए बिना ही करवाया जा रहा कार्य

*समस्तीपुर नगर परिषद:- सभी सफाई कर्मियों को बिना मास्क और सैनेटाइजर दिए बिना ही करवाया जा रहा है काम* । समस्तीपुर नगर परिषद की ओर से करोना वायरस का भयावह स्थिति जो एक महामारी की ओर धकेल रही है वही समस्तीपुर के नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मी , जमादार इन सभी लोगों से इस स्थिति में भी कार्य करवाया जा रहा है । इन सभी लोगों को अभी तक ना कोई मास्क ना कोई सैनेटाइजर या ईस महामारी से बचने के लिए कोई भी ऐसा सामान उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जिससे यह सभी सफाई कर्मी इस महामारी से खुद को तथा इस देश को बचा सके ।  सभी सफाई कर्मी अपने स्वास्थ्य को जोखिम में डालकर साफ सफाई कर रहे हैं यहां तक कि सभी सफाई कर्मचारी को अभी तक ना कोई आईडी कार्ड, जूता, मास्क, कोई भी ऐसा सामान उपलब्ध नहीं कराई गई है ।। जिसके कारण भारत बंदी लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से रास्ते में काम पर जाने के क्रम में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है अतः नगर परिषद से अनुरोध है कि सभी सफाई कर्मियों को जल्द से जल्द आईडी कार्ड मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स,जूता आदि स्वास्थ्य सुरक्षित सामान उपलब्ध कराया जाए ताकि इन सफाई कर्मी  खुद को इस महामारी से बचा सके ।।।