<सुविख्यात लेखिका एवम शिक्षिकाओ का सम्मानno title>

सुविख्यात लेखिका एवं शिक्षिकाओं का सम्मान
------------------------------
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में दीनदयाल शोध संस्थान एवं राष्ट्रीय सेवा योजना अटल इकाई द्वारा आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मान समारोह में सहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में शहर की सुविख्यात लेखिका एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता , संस्थान के निदेशक डॉ श्याम बाबू गुप्ता , मुख्य अतिथि विधायक सुरेन्द्र मैथानी , अपर जिलाधिकारी सुशीला , डॉ सुधांशू राय ने सुविख्यात लेखिका एवं शिक्षाविद (असिस्टेंट प्रोफेसर गुरूनानक पीजी गर्ल्स कॉलेज) डॉ आरती बाजपेयी , प्राचार्या डॉ मृदुला शुक्ला , डॉ अनुराधा वाश्नेय , डॉ कामायनी शर्मा , डॉ पूजा त्रिपाठी , डॉ मंजू शुक्ला , डॉ नवीन मोहिनी निगम , डॉ आरती मोहन , डॉ शिवा मिश्रा , कविता दीक्षित , सिफत भाटिया को महिला सशक्तिकरण सम्मान से नवाजा।