[3/30, 9:19 PM] Sandesh Vahak Rakesh Rathaor: कानपुर - देश संकट की महामारी की दौर से गुजर रहा है लोगो को अपने और अपने परिवार की चिन्ता सता रही है कि किसी तरह दो वक्त का भोजन परिवार को खिला सके उनमे से कुछ फरिश्ते भी होते है जो अपने साथ साथ दूसरो का ख्याल रखते है आज कोरोना वायरस से लोगो मे त्राहि-त्राहि माम की स्थिति बनी हुई है प्रशासन अपने स्तर से लोगो को लाक डाउन। होने के बावजूद घरो तक भोजन मुहैया करा रही जिससे कोई भूखा न रहे इसी दरम्यान आर्य नगर विधान सभा क्षेत्र के विधायक अमिताभ बाजपेयी के नेतृत्व मे अपने विधानसभा क्षेत्र मे 22 रसोइए का इन्तजाम किया जो वार्ड वार अपने अपने एरिया मे स्वयंसेवक के साथ घर-घर रसद सामान व भोजन की व्यवस्था मुवैया कराई जिससे इस बिपतय की घडी मे कोई भूखा न सके परिवार हम सब के साथ है जिसमे प्रमुख बबलू मेहरोत्रा, पपपन शर्मा दीपक जायसवाल अमित ओमर नवीन शर्मा संदीप गुप्ता नटवर पंकज महेश्वरी एव वार्ड से काफी लोग सम्मलित है
[ विधायक के नेतृत्व मे संकट घड़ी मे 22 रसोईघर से भोजन वितरण
विधायक अमिताभ बाजपेयी के नेतृत्व मे अपने विधानसभा क्षेत्र मे 22 रसोइए का इंतजाम किया गया