चौराहो पर तैनात पुलिसकर्मी को मट्ठा, बेज विरयानी व पानी बोतल वितरित किया / कानपुर _ कोरोना कोविड - 19 से जनता के बचाव वास्ते धूप छाव की परवाह न करते हुए चौराहो पर मुस्तैदी के साध डटे पुलिसकरमियो को एसपीसीए कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश प्रभारी विक्की सोनी ने अपने टीम के सदस्यो के साथ कानपुर के 32 थानो के लगभग 140 चौराहो पर ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मी को बेज विरयानी मटटा व पानी वितरित करते हुए उनका हापजाई किया साथ ही उनके परिवार को सराहा ऐसे मौके पर दुनियाभर का हर वयकित अपनी जान बचाने के लिए घरो मे परिवार सहित कैद किये हुए है ये लोग दूसरो की जान बचाकर अपना व देश का फर्ज निभा रहे ऐसे रंगरूटो को हमारी टीम की ओर से सैलूट करते है !
SPCA के प्रदेश प्रभारी विक्की सोनी ने लन्च वितरण