अब एक दिन में बनेगा राशन कार्ड


आठ  अप्रैल से 11 अप्रैल तक खोले जाएंगे जन सुविधा केंद्र


 कोविड-19 वायरस के संक्रमण जैसी महामारी से निपटने हेतु मजदूरों तथा पूरी तरह व्यवसायिक गतिविधियों पर निर्भर रहने वाले समाज के व्यक्तियों के भरण पोषण हेतु जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर पात्र लाभार्थियों के आवेदन पत्रों को ऑनलाइन भरने हेतु जन सुविधा केंद्र संचालकों को 2 अप्रैल से 7 अप्रैल तक प्रातः 8:00 से 11:00 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए खोलने के आदेश दिए गए थे लेकिन कुछ मनरेगा जॉब कार्ड धारक श्रम विभाग नगर निकाय में पंजीकृत श्रमिक अभियान के दौरान अपना राशन कार्ड बनवाने से वंचित रह गए हैं इस कारण उपर्युक्त आदेश में अग्रेतर वृद्धि करते हुए जिलाधिकारी ने यह आदेश पारित किया है कि जनपद कानपुर नगर के हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों जहां की पूर्णता लॉक  डाउन घोषित है को छोड़कर अन्य समस्त क्षेत्रों में प्रातः 8:00 से 11:00 तक समस्त जन सुविधा केंद्र राशन कार्ड पंजीकरण के लिए खुले रहेंगे लेकिन अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णता पालन करना होगा इस बारे में जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार अग्रिम आदेश आने तक यह आदेश जारी रहेगा आवेदक जिस दिन अप्लाई करेगा उसी दिन रात तक या दूसरे दिन राशन कार्ड प्राप्त हो जाएगा और 13 अप्रैल तक जो व्यक्ति आवेदन करेगा उसे 15 तारीख से राशन मिलना शुरू हो जाएगा 15 तारीख से प्रधानमंत्री के आदेशानुसार राशन की दुकानों से दोगुना चावल प्राप्त होगा और दुकान पर अतिरिक्त पुलिस कांस्टेबल की नियुक्ति की जाएगी जो शांति व्यवस्था के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवाएंगे।