इनके जज्बे को सलाम ( दस करोड़ पचास लाख रुपये )

पानीपत     बाल्मीकि समाज की बेटी सरिता  ने हरियाणा सरकार को दस  करोड़ रुपये, पचास लाख  रुपये की अपनी ओर से इस महामारी/ कोरोना वायरस जो पूरे विश्व में तो फैला वही हमारा देश भारत भी इसकी चपेट से अछूता नहीं रहा। आइये इनके साथ इंसानियत के लिए जरूरतमन्दों और असहाय लोगो की मदद करे ।