इंदिरा गांधी जन कल्याण कैन्टीन

ेवा नारायण सेवा_
का शुभारंभ कर इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व असंगठित मजदूर कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष #विजय_सिंह_मर्तोलिया_जी ने इंदिरा गांधी जनकल्याण कैंटीन में सभी के लिए भोजन सामग्री की व्यवस्था कर अपनी टीम के साथ स्वयं भोजन बनवाया वह इस कठिन समय में पूरी सुरक्षा के साथ भोजन की देखरेख करके उसे बनवाया गया, जिससे भोजन साफ और सुरक्षित हो व कानपुर नगर के कई क्षेत्रों में उन्होंने भोजन के साथ मास्क व हैंड सैनिटाइजर बटा जिससे कोई भी व्यक्ति इस कठिन समय में बीमारियों से रहें तथा भूखा ना रहे उन्होंने कई जगह सूखा राशन बांटा जिससे किसी परिवार को भोजन की समस्या ना हो इंदिरा जी के सपनों के भारत की रीढ़ की हड्डी #हमारी_जनता को कोई दिक्कत ना हो इसलिए विजय सिंह मर्तोलिया जी ने अपनी टीम द्वारा राजीव द्विवेदी जी, ऊषा रानी कोरी जी, नरेंद्र चंचल कुशवाहा जी, अतुल कुशवाहा जी, मोनू जी आदि के साथ बड़ी संख्या में जाकर हर क्षेत्र में भोजन, पानी, मास्क व हैंड सैनिटाइजर का वितरण करवाया आप सभी से अनुरोध है अधिक से अधिक इस पोस्ट को शेयर करें व हमारे सहायता नंबर 9415886868 9170886868  7618886868 8052886868 7233886868 8318808508 पर कल कर के हमें अपनी सेवा करने का मौका दे आपका यह सहयोग हमारे लिए बहुत मह्वपूर्ण है।।