इंसानियत की मिसाल

कानपुर।   महेश कुमार श्रीवास्तव अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मानव अधिकार संरक्षण कानपुर इकाई का नेशनल एडवाइजर हूं हमारी संस्था जबसे कोविड-19 महामारी पूरे विश्व में फैली है निरंतर समाज सेवा में कार्यरत हैं हमारी संस्था 25 मार्च से निरंतर गरीब झुग्गी झोपड़ी वालों को भोजन की व्यवस्था थानों में लंच पैकेट देना सभी थानों में मास्क gloves  और सैनिटाइजर देना और किसी भी प्रकार के निर्धन व्यक्ति बेसहारा लोगों को भूखे ना सोने देना का संकल्प lia है जब तक यह lock down  चलेगा हमारी संस्था 300 से 500 पैकेट प्रतिदिन logo ko lunch packet बांटती रहेगी हम लोगों ने डीएम की अपील के ऊपर  रक्तदान करने का भी निर्णय लिया है इस कार्य में हम लोगों का   राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद मतीन साहब राष्ट्रीय संगठन सचिव  कमल श्रीवास्तव जी प्रदेश अध्यक्ष गणेश दीक्षित जी  प्रदेश संगठन सचिव  अमर चंद उपाध्याय जी , प्रदेश संगठन  सचिव  डॉक्टर  हेमंत  मोहन मंडल अध्यक्ष सोहनलाल कौन उपाध्यक्ष  संजय भाटिया जी  महासचिव सोनू पांडे जी ,डॉक्टर सुभाष डॉक्टर उमर खान अनुपम दुबे  जितेंद्र वर्मा दीपक  जयकुमार कार्यक्रम सचिव विनीत द्विवेदी मंगल सिंह हिमांशु अवस्थी राजेश अग्निहोत्री दिनेश गुप्ता दिलीप राजपूत मनीष राजपूत  का सहयोग से ₹21000 का चेक पीएम  कैश फंड को भी दिया है अब यह सभी कार्य शोषण डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए कर रहे हैं आज हम लोगों ने अपने सभापति महेंद्र पांडे जी के सहयोग से सफाई कर्मचारियों को एक-एक अंगोछा देने का भी निर्णय लिया है ताकि वह अपने मुंह में अंगोछा बांधकर मास्क लगाकर सैनिटाइजिंग कर सके धन्यवाद महेश श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष