इंस्पेक्टर ग्वालटोली द्वारा जरूरतमन्दों को राशन वितरण

थाना ग्वालटोली इंस्पेक्टर विजय कुमार पांडेय ने गरीब महिलाओ को रसद सामग्री सौपी / कानपुर -ग्वालटोली इंस्पेक्टर ने चार गरीब  महिला को रसद सामग्री देते हुए उनको आगे भी भोजन की व्यवस्था कराने की बात कही लाक डाउन के समय ज्यादा तर गरीबो के घर के चूल्हे ठंडे पड़े है हमारी पूरी कोशिश रहती कि कोई भी भूखा न सो सके सुबह-शाम डिसकटेनशन का पालन कराते हुए थाने के बाहर सैकड़ो लोगो को पका भोजन वितरित करवाते है जो भी व्यक्ति किसी भी समय भोजन के लिये आता उसको दिये बगैर वापस नही जाता है