मा0 प्रधानमंत्री जी ने कोरोना वायरस की भयंकर बीमारी से बचाने हेतु पूरे भारत को लॉक डाउन किया। लॉक डाउन में कानपुर निवासी भी पूरी सहभागिता देते हुये अपने घरों से बाहर नही निकल रहे हैं। इस स्थिति में बेसहारा, असहाय व्यक्तियों का सहारा बन रहे कल्याणपुर आवास विकास के युवा राजीव कुमार "रघु"(समाज सेवी), नटवर मिश्रा, विपिन मिश्रा, अर्पण शुक्ला, आशीष दीक्षित, वरूण दीक्षित सहित उनकी पूरी टीम कानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में जा-जा कर प्रतिदिन गरीब लोगों को खाना के पैकेट वितरित कर रही है। इस लगन व अश्वस्नीय कार्य को देखते हुए कानपुर ग्रामीण युवा उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राहुल शुक्ला और कानपुर सराफा एशो0 ने भी राजीव कुमार "रघु" (समाजसेवी) की पूरी टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सभी लोगों से विनम्र अनुरोध कर रही है कि लॉक डाउन में कोई भी व्यक्ति घर से बाहर ना निकले उनका हौसला बढ़ाते हुए कहते हैं कि हम सब लोग और हमारी पूरी टीम आपके साथ है कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा,हमारी पूरी कोशिस जारी है कि समय-समय से बेसहारा असहाय व्यक्तियों को खाना पहुंचाया जाए, जिससे कोरोना वायरस की गंभीर बीमारी से बचा जा सके और इस गंभीर बीमारी को भारत देश से जड़ से समाप्त किया जा सके।
कानपुर नगर में बेसहारा, मजदूरों को खाने का वितरण