*हमारे पुलिस कर्मचारी बधाई और सरहाना के योग्य :- ठाकुर दलीप सिंघ*
आज सारा विश्व कोरोना नाम की घातक बिमारी(महामारी) से जूझ रहा है । इस महामारी से कई लोग अपनी जान भी गवा चुके हैं । सरकार , प्रशासन और डॉक्टर महामारी से निपटने के लिए हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं पर इनके साथ ही इस बीमारी को नियंत्रित करने में हमारे देश के पुलिस कर्मी भी बहुत योगदान दे रहे हैं ये कहना है नामधारी पंथ के मुखी ठाकुर दलीप सिंह जी का ।।ठाकुर जी ने कहा हमारे पुलिस कर्मचारी दिन हो या रात , सर्दी हो या गर्मी या कोई भी त्योहार आप पुलिस को अपना फर्ज निभाते हुए अक्सर देखते हो और अब जबकि हमारा पूरा देश इस बीमारी से त्रस्त है , फिर भी वह अपनी जान पर खेलकर दूसरों की जान बचा रहें हैं । इसलिए हमारे पुलिस कर्मचारी बधाई और सरहाना के योग्य हैं । इस महामारी के समय पुलिस जरूरत मन्द लोगों को अपने हाथों से रोजाना काम आने वाली वस्तुएं उपलब्ध करवा रहे हैं । ठाकुर जी ने सारे भारत वासियों को कहा कि आप सब भी पुलिस कर्मचारियों की सरहाना करें , शोभा करें और जलपान भी करवाएँ और बिना किसी कारण कभी भी पुलिस वालों की निंदा न करें । आप उनके अच्छे कार्यों की तारीफ करें । उनको ये भी बता दिया करो कि आप उनको अपना चरित्र और भी बढ़िया बनाने के लिये निर्दोष और गरीबों को परेशान मत किया करो। ठाकुर दलीप सिंह जी ने कहा कि गुरबाणी अनुसार हर आदमी को अपनी बुराइयों को दूर करना चाहिए । किसी की अच्छाइयाँ देखो , किसी की बुराईयाँ मत देखो । किसी की अच्छाइयाँ देख कर उनकी शोभा करो ।
*कबीर सब ते हम बुरे हम तजि भलो सभु कोइ ।*