कल तक जिनसे दूरी-आज उन सभी को सलूट

[
*ईश्वर पुलिस प्रशासन को हमेशा खुश रखें वह उनकी रक्षा करें*


*एक बार फिर पुलिस का मानवता का चेहरा आया सामने*
 *थाना ग्वालटोली के इस्पेक्टर साहब ने खाकी के फर्ज  के साथ इंसानियत का भी फर्ज निभाया*

*आज मैं रोक न सका अपने आप को लिखे बगैर*


*कानपुर नगर के थाना ग्वालटोली देवी शरण चौकी इंचार्ज एसआई के इस्पेक्टर साहब के पास क्षेत्रीय  जनता ने आकर कहा सर मेरा राशन कार्ड नहीं है मुझे राशन नहीं मिल रहा है और हम लोग बहुत गरीब हैं घर में खाने को नहीं है इतना सुनना था इस्पेक्टर साहब ने तुरंत अपने पास से राशन मंगवाया आटा चावल तेल दाल चाय पत्ती शक्कर जिसके जिसके पास राशन नहीं था उन सबको राशन दिया  और बोले कि अगर और जरूरत हो तो आप मुझसे बता दीजिएगा और साथ में सब को जागरूक किया कि घर में रहें सुरक्षित रहें*
[


 


 


थाना ग्वालटोली क्षेत्र के अंतर्गत विक्टोरिया मिल के समीप थाना ग्वालटोली के थानाध्यक्ष विजय कुमार पांडे की सूचना पर कोरोनावायरस जांच टीम को बुलाकर एक संदिग्ध व्यक्ति को जांच के लिए तत्काल भेजा गया और उस पूरे एरिया को सैनिटाइजर कराया गया जिसमें पुलिस प्रशासन की पूरी टीम और डॉक्टरों की टीम ने जांच करके युसूफ नाम के संदिग्ध व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से जांच के लिए भेज दिया गया