खाखी का दर्द........ काम के साथ साथ दाम भी कटे

काम के साथ दाम भी कटे / कानपुर - कोविड 19 के चलते पुलिस विभाग चौबिसो घंटे एक टाग पर खड़ा हुआ लोगो की जान की हिफाजत के लिए अपना घर बार छोड़कर ड्यूटी पर तैनात रहता !ड्यूटी के दरम्यान शारीरिक, मानसिक व नाना प्रकार के कस्ट इस वक्त सहने पड़ रहे हे साथ ही सरकार ने आथिर्क मदद हम लोगो की पगार से काटने का निर्णय लिया  क्या पुलिस समाज मे उत्पत्ति समस्या का समाधान यहो है