मोदी रसोई

 कानपुर।   भाजपा कानपुर दक्षिण की जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्य पटेल ने रोज की तरह आज भी बर्रा मंडल के केवी 1, बर्रा 2 , विश्व बैंक कालोनी, ईडब्ल्यूएस कॉलोनी , गुंजन बिहार कालोनी आदि क्षेत्रों में लगभग 628 लोगों को दूध बिस्कुट एवं हाथ धोने के लिए साबुन व मास्क का वितरण किया ।


उधर श्याम नगर मंडल में टटिया ,सी ब्लॉक ,राम पुरम ,भगवन्त टटिया में आटा ,दाल ,चावल, नमक ,चीनी की लगभग 637 मोदी किट तैयार करके जरूरतमंद दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों, दुर्बल , असहाय , निराश्रित परिवारों को  वितरित किए।
 कुछ क्षेत्रीय महिलाओं केउनसे राशन कार्ड नहीं बना होने की तकलीफ बता कर राशन कि दुकानों से राशन दिलाने की गुहार लगाने पर जिलाध्यक्ष ने उन सभी लोगों को आश्वासन दिया की आप लोगों को जल्द ही राशन की दुकानों से राशन दिलाया जाएगा, उसके बाद अध्यक्ष ने अपने सभी  जिला पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों से कहा कि अति शीघ्र अपने अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों की सूची बना कर दें , जिन लोगों के पास राशन कार्ड  नहीं हैं  और कार्ड ना होने के कारण राशन की दुकानों से अनाज नहीं मिल पा रहा है।  इस संकट की घड़ी में  संगठन की जिम्मेदारी है की किसी भी कीमत पर एक भी व्यक्ति ऐसा ना रहे जिसको भूखा सोना पड़े। 


 प्रमुख रूप से राकेश तिवारी,नारायण भदौरिया, संजय पासवान, राकेश बाजपेई , महेंद्र चौहान,बद्री चरण शुक्ला आदि रहे