इंदिरा गांधी जन कल्याण कैन्टीन प्रतिदिन लगभग 3000 लोगो तक भोजन एवम कच्चे राशन जरूरत मन्दो कानपुर-. सच्ची श्रद्धांजलि स्व -इंदिरा गांधी को सपनों को साकार करने का एक प्रयास इंटक के राष्टीय उपाध्यक्ष व असंगठित कर्मचारी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह मर्तोलिया द्वारा स्व इंदिरा गांधी जन-कल्याण कैंटीन का शुभारम्भ किया गया है। हमारे भारत देश के सभी भाई, दोस्त, माताओ, व बच्चों से विनम्र आग्रह है कि विजय सिंह मर्तोलिया द्वारा स्व इंदिरा गांधी जन -कल्याण कैंटीन का शुभारंभ किया गया है। आप सभी लोगों तक हमारे द्वारा भोजन पहुँचाया जायेगा जो भी यात्री अपने शहर के लिए पलायन कर रहे हैं। उनके लिए हमारा प्रयाश है कि कोई भी व्यक्ति न रहे । गरीब, रोजनदार मजदूर, से निवेदन है कि हमारे सहायता नम्बर--9415886868, 7618886868, 7233886868, 9170886868, 8052886868 पर फोन करे ताकि हम आपकी मदद कर इंदिरा गांधी के सपनो को पूरा कर एक जागरूक भारत बना सके
सच्ची श्रद्धांजलि स्व इंदिरा गांधी जी को देने का प्रयास मर्तोलिया