श्री आनंदेश्वर बाबा दुर्गा पूजा समिति परमट

 कानपुर    श्री आनन्देश्वर दुर्गा पूजा समिति (पंजी.) परमट कानपुर द्वारा वार्ड 42 परमट कानपुर नगर छेत्र में कोरोना वाइरस के चलते उत्पन्न विषम परिस्तिथियों में जरूरतमंदों को राशन वितरण समिति के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा एड.के संयोजन में व्यवस्थापक दिव्यांशु शर्मा ,कोषाध्यक्ष श्रीमती सविता गुप्ता के सहयोग से वितरित किया गया ।
              राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ भा ज पा कानपुर उत्तर के अध्यक्ष श्री सुनील बजाज जी द्वारा किया गया । प्रथम चरण में 100 अति जरूरतमंदो को राशन वितरित किया गया । वितरित सामग्री में आटा , दाल, चावल, शक्कर , तेल, नमक एवं नहाने व धोने का साबुन आदि दिया गया ।
                 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चंदन शर्मा एड.,वीरेश त्रिपाठी एवं संतोष शुक्ला एड. महामन्त्री भा ज पा कानपुर उत्तर , श्री नवाब सिंह अध्यक्ष भा. ज. यु. मो. कानपुर उत्तर , दीपक सविता (एस. डी. चाट ), संतोष बग्गड़ पूर्व पार्षद ,ज्ञानेंद्र सिंह , राजेन्द्र वर्मा एड., मलखान सिंह एड., राजकुमार अवस्थी ने वितरण कार्य मे सम्मिलित हो कर कार्यक्रम को सफल कराया ।