सिविल डिफेंस प्रखंड कर्नल गंज की प्रभारी किरन गुप्ता की टीम के सराहनीय प्रयास

 सिविल डिफेंस की न्यूज़ अपडेट नही दिख रही है किरण गुप्ता जी पूछ रही है।
 सिविल डिफेंस से प्रखंड कर्नलगंज की प्रभारी महोदय किरण गुप्ता जी व ग्वालटोली पोस्ट के पोस्ट वार्डन हिमांशु गुप्ता व सेक्टर वार्डन आर्यन सोनी, विकास गुप्ता, दीपांकर श्रीवास्तव व अन्य वार्डन्स प्रातः 11 बजे सायरन बजाकर 1 बजे तक सभी नागरिकों को घर मे रहने और कोरोना वायरस को रोकने का सुझाव भी दे रहे है और 1000 लंच पैकेट जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार शाम 6 बजे वितरित कर रहे है और ड्यूटी में लगे सभी वार्डन्स अपना कर्तव्य और  निष्ठा से डयूटी को निभा रहे है जिन्होंने सेवा कर समाज को जागरूक कर रहे इन विसम परिस्थियों में नागरिको की सहायता प्रदान कर रहे है।