*कंट्रोल रूम में हो सकेगा मनरेगा से संबंधित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण*
उन्नाव
नोवेल कोरोना वायरस से प्रभावी बचाव व इसकी रोकथाम के संबंध में जनपद से अन्य जनपद/प्रदेश जाने वाले व्यक्तियों के आदान-प्रदान एवं त्वरित कार्यवाही हेतु विकास भवन के कक्ष संख्या 02 में कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर 0515-2 820 2446 है।
मुख्य विकास अधिकारी,डॉक्टर राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के ग्राम्य विकास अनुभाग- 7 के पत्र के माध्यम से निर्देश प्रदान किए गए हैं कि मनरेगा के अंतर्गत श्रमिकों को काम उपलब्ध न होने अथवा जॉबकार्ड न बनने संबंधी शिकायत कंट्रोल रूम में दर्ज कराई जा सके। नोवेल कोरोना वायरस हेतु कक्ष संख्या 02 में बने कंट्रोल रूम में लगे कर्मचारियों द्वारा पूर्व में आवंटित कार्य के साथ-साथ मनरेगा से संबंधित प्राप्त शिकायत दर्ज किए जाने हेतु श्री प्रदीप कुमार, वरिष्ठ सहायक जिला कृषि अधिकारी कार्यालय को प्रातः 6:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक के लिए नामित किया जाता है। जिनका मोबाइल नंबर 94521 68205 है। तथा अपराहन 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक के लिए श्री संजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक, जिला विकास अधिकारी, मोबाइल नंबर 8382067722 को नामित किया जाता है। उन्होंने उपरोक्त के संबंध में संबंधित को निर्देश दिए हैं कि प्राप्त शिकायतों का नियमित रूप से मनरेगा शिकायत रजिस्टर में अंकन करते हुए उपायुक्त (श्रम रोजगार) को प्रतिदिन अवलोकित कराया जाए, जिससे श्रमिकों का रोजगार के संबंध में शिकायतों का निराकरण कराया जा सके