रेलवे ठेका मजदूर यूनियन ने मई दिवस पर

म‌ई दिवस पर शिकागो के शहीद मजदूरों को
श्रद्धांजलि लाल सलाम।


भारत के मजदूरों एक हो।
दुनिया के मजदूरों एक हो।


वैश्विक माहमारी कोरोनावायरस के चलते आज सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब मजदूर वर्ग ही है जिस तरह से पूंजीवादी भ्रष्ट सरकार ने गरीब मजदूरों को भूखों मरने के लिए छोड़ दिया है  इस विपदा की घड़ी में ऐसी सरकार को शर्म आनी चाहिए और हम मजदूरों को इस विषय पर गंभीरता से सोचना चाहिए कब तक हम इस पूंजीवादी सरकारों को बर्दाश्त करेंगे  हम सरकार से मांग करते हैं कि


सभी मेहनत का जनता गरीब मजदूरों को तत्काल सात हज़ार रुपए लॉकडाउन का भत्ता मुहैय्या कराया जायें।