सांसद भोले सिंह द्वारा अमरूद मंडी किसानों की लगवाये जानें का समाधान

चिड़ियाघर अमरूद मंडी जो लगभग 55 व 60 वर्ष से लगती आ रही है अभी कोरोना महामारी के कारण क्षेत्राधिकारी जी ए.सी.एम.6 व थाना प्रभारी जी नवाबगंज ने मंडी को अधिक भीड़ होने के कारण बन्द कराकर आशाराम बापू के आश्रम के पास लगवा दी थी जो अमरूद मंडी चिड़ियाघर से लगभग तीन किलोमीटर दूर है किसानों ने अपनी परेशानी क्षेत्रीय पार्षद होने के नाते हमें अवगत कराया मैं आज मंडी लगवाने वाले मंदिर के महान्त जी के साथ अकबरपुर के मा. सांसद श्री देवेन्द्र सिंह "भोले" जी  से मिलकर और मंडी की समस्या से अवगत कराया  उस पर मा. सांसद जी ने मा. जिला अधिकारी जी से तथा एस. एस. पी. साहब से फोन कर समस्या का समाधान कराने की बात होने के बाद आज ए. सी. एम. 6 अभिषेक सिंह जी व क्षेत्राधिकारी स्वरूप नगर अजीत सिंह चौहान जी तथा थाना प्रभारी नवाबगंज रमाकान्त पचौरी जी व टी. एस. जोन-6 कमल जी व जागेश्वर चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र यादव जी व मैं तथा आसपास के किसानों के साथ मंडी लगवाने के स्थल का निरीक्षण करके गंगा बैराज से बिठूर जाने वाले मार्ग के फुटपाथ पर मंडी लगवाने का निर्णय लिया गया जिससे किसान बहुत खुश हैं।